By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार को एक कार के सड़क से फिसलकर नीचे गिर जाने से उसमें सवार एक दंपति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कासा पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ, जब ये लोग दहानू में महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के बाद कार से गुजरात लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, धनीवारी इलाके में कार सड़क से फिसलकर नीचे गिर गई।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली दंपति की उम्र 60 साल के आसपास थी। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को कासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।