सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में दो महीने के लिए 5,000-5000 रुपये की वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे।

यह समारोह पहले पिछले वर्ष 28 दिसंबर को निर्धारित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित कर दिया गया। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नामकुम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच वित्तीय सहायता वितरित करेंगी, जिसमें तीन लाख से अधिक लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। झामुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों की किस्तें एक साथ हस्तांतरित की जाएंगी।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स