राजस्थान के जालोर, सिरोही में बाढ़ के हालात में सुधार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

जयपुर। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जालोर और सिरोही में अभी भी हालात गंभीर बने हुए हैं, हालांकि पाली जिले में कुछ सुधार हुआ है। राज्य के प्रमुख शासन सचिव (आपदा राहत) हेमंत गेरा, जालोर के जिलाधिकारी लक्ष्मी नारायण सोनी और पाली के जिलाधिकारी सुधीर नायक ने बताया कि पिछले 24 घंटों में करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के पांच हेलीकॉप्टर लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

सोनी के अनुसार जालोर में पेड़ पर चढ़कर शरण लिये हुए सात लोगों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित बाहर निकाला है। उनके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन के बचाव दलों ने 19 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। नायक के अनुसार पाली में बाढ़ की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर फंसे करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। गेरा के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में एनडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं। फंसे हुए लोगों को भोजन और पेय जल मुहैया कराया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिचमी और पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका जतायी है। प्रदेश के माउंट आबू में सबसे अधिक 733.6 मिलीमीटर वर्षा हुई हैं जबकि जालोर में 43, बाड़मेर में 41.6, फलोदी में 27.6, जोधपुर में 26 और डबोक में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर में सोमवार रात से वर्षा का दौर थम गया है लेकिन काले बादल छाए हुए हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...