दाऊद भारत लौटने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बातचीत: राज ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2017

मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है। वह यहां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के दौरान के लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दाऊद अब विकलांग हो गया है।

अतएव, वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है। सरकार उसे आम चुनाव से पहले लाएगी और उसका श्रेय लने का प्रयास करेगी मैं कोई मजाक नहीं कर रहा है बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह भारत लौटने को राजी हो जाएगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढ़ोरा पीटेगी। भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा। ’’

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...