By अंकित सिंह | Oct 31, 2023
तेलंगाना चुनाव को लेकर कांग्रेस राज्य में पूरी मजबुती से चुटी हुई है। कोल्लापुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा राज्य की केसीआर सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ आपके सीएम, उनका परिवार और दूसरी तरफ तेलंगाना की जनता, माताएं, बहनें और बेरोजगार युवा। उन्होंने कहा कि सरकार के दो सबसे बड़े लक्षण हैं जिन्हें तेलंगाना के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और इसके बारे में आपको हर दिन सुनने को मिलता है। सबसे बड़ा धोखा कालेश्वरम परियोजना का है। बीजेपी-बीआरएस ने तेलंगाना के लोगों से 1 लाख करोड़ रुपये लूटे।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि कर्ज चुकाने के लिए 2040 तक तेलंगाना का हर परिवार हर साल करीब 31,500 रुपये देगा। बीआरएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की हैं...हमारी सभी परियोजनाओं को देखें और फिर उनकी कालेश्वरम परियोजना को देखें। उन्होंने कहा कि जब हमारी प्रजा सरकार थी तो हमने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की जमीनें वापस कीं। जो जमीन हमने लौटाई वह आपके मुख्यमंत्री ने छीन ली। कम्प्यूटरीकरण का बहाना बनाकर धरणी पोर्टल की चोरी की गई। तेलंगाना में 20 लाख किसानों को हुआ नुकसान और किसे हुआ फायदा? एक परिवार, उनके विधायक और मंत्री।
राहुल ने लोगों से कहा कि आपने 'प्रजला' सरकार का सपना देखा था। आप 'दोराला' सरकार नहीं चाहते थे। जब आप तेलंगाना के लिए लड़े, अपना खून बहाया, क्रांति लाए, तो आप 'प्रजला' तेलंगाना के लिए लड़ रहे थे, न कि 'दोराला' तेलंगाना के लिए। कांग्रेस पार्टी आपके सपनों को पूरा करने जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले चुनाव में लड़ाई 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजाला तेलंगाना' के बीच में है।