By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2019
इस्लामाबाद। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा विकास के लिए समावेशी वित्त पोषण के वास्ते संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत के तौर पर 25 से 27 नवंबर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगी। रविवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि रानी मैक्सिमा प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात करेंगी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को लंदन के लिए होंगे रवाना
इसके अलावा उनके सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के अन्य पक्षकारों के साथ कार्यक्रम होंगे। रानी मैक्सिमा साल 2009 से विकास के लिए समावेशी वित्त पोषण के वास्ते संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत हैं।