पी वी सिंधू कोरिया ओपन के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2017

सोल। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरिज के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। भारत की 22 बरस की सिंधू का इससे पहले चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकार्ड 3–5 का था। वह इस साल एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में उससे हार गई थी। इसके बावजूद सिंधू ने दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी को 21–10, 17–21, 21–16 से हराया। 

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सिंधू ने पिछले साल चाइना सुपर सीरिज जीती थी और इस सत्र में इंडिया सुपर सीरिज और सैयद मोदी ग्रां प्री खिताब जीते। अब वह एक और खिताब से एक जीत दूर है। एक बार फिर उसका सामना विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में उसे हराने वाली ओकुहारा से होगा। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जापानी खिलाड़ी ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21–17, 21–18 से हराया। सिंधू ने पहले गेम में शानदार शुरूआत की और 9–1 से बढत बना ली। ब्रेक के समय उनकी बढत 11–4 की हो गई। सिंधू ने कुछ सहज गलतियां की लेकिन इससे उसकी लय नहीं टूटी और उसने दस अंक की बढत बना ली। 

 

बिंगजियाओ ने वापसी की लेकिन सिंधू को पहला गेम जीतने से रोक नहीं सकी। दूसरे गेम में शुरूआत में स्कोर 4–4 से बराबर था लेकिन सिंधू ने ब्रेक तक पांच अंक की बढत बना ली। सिंधू की सहज गलतियों के कारण एक समय स्कोर 10–13 हो गया। सिंधू ने तेज रेलियां लगाई लेकिन चीनी खिलाड़ी ने डटकर वापसी करते हुए स्कोर 15–15 कर लिया। इसके बाद सिंधू के दो शाट बाहर निकल गए और एक रिटर्न नेट में चला गया। इससे चीनी खिलाड़ी ने 20–16 से बढत बना ली। दूसरा गेम जीतकर उसने मैच को निर्णायक गेम तक खींचा। इसमें मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन आखिर में सिंधू ने बाजी मारी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...