प्रो कबड्डी लीगः पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-25 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

रांची। पुणेरी पल्टन ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को आसानी से 37-25 से हराया। संदीप नारवाल ने नौ और राजेश मंडल ने सात अंक बनाकर पुणे की तरफ से अहम योगदान दिया लेकिन वास्तव में उसकी पूरी टीम ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

 

पुणेरी पल्टन के रेडर्स ने 15 अंक जबकि रक्षकों ने 17 अंक बनाये। हरियाणा की तरफ से सुरजीत सिंह ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये। उन्होंने नौ अंक बनाये। पुणेरी पल्टन अब जोन ए में 11 मैचों में 42 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। हरियाणा स्टीलर्स 16 मैचों में 49 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...