ENGvIND: टीम में बड़ा फेरबदल! पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मिला मौका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

नयी दिल्ली। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और आंध्रप्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज जी हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में जगह देने के लिये बाहर किया गया । इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं है

विजय ने बर्मिंघम में दो पारियों में 20 और छह रन बनाये थे जबकि शिखर धवन और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को इस साल अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले साव को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। चौथा टेस्ट 30 अगस्त से खेला जायेगा।

टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शरदुल ठाकुर, हनुमा विहारी। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार