अभिनेता फरहान अख्तर का किया कैदियों ने मनोरंजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2017

अनिल बेदाग/मुंबई। अब तक कई फिल्में ऐसी आ चुकी हैं जिनमें जेल फिल्म का खास हिस्सा रहा है। शोले और कालिया इसका खास उदाहरण हैं जिनकी शूटिंग जेल में हुई या फिर कई कलाकारों को जेल से निकलते हुए दिखाया गया है यानी जेल ने भी फिल्म में एक प्रमुख पात्र की भूमिका निभाई है लेकिन फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल में अब क्या खास होने जा रहा है। फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है, यह कहना तो अभी मुश्किल है लेकिन इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान लखनऊ में मौजूद आदर्श जेल पहुंची फिल्म की टीम को जरूर खास नज़ारा देखने को मिला और वो था जेल के कैदियों का म्यूज़िक बैंड। 

दरहसल, इस फिल्म में जिस तरह फरहान एक बैंड बनाते हैं। ठीक उसी तरह यहां आदर्श जेल में भी एक बैंड है जिसने फरहान और उनकी पूरी टीम के सामने अपनी गायिकी का जादू बिखेरा। आदर्श जेल के केदियों ने भी अपने बैंड के साथ कई गीतों पर परफॉर्म किया जिसका साथ फिल्म लखनउ सेंट्रल की टीम ने खूब दिया और कैदियों के साथ लुत्फ उठाया।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार