Uttar Pradesh में बड़ी लाइन का सौ फीसदी विद्युतीकरण पर Prime Minister ने की रेलवे की सराहना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन वाले रेलवे नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पर बुधवार को प्रसन्नता जाहिर की। रेलवे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन मार्ग के विद्युतीकरण के साथ प्रदेश में बड़ी लाइन के सभी मार्गों का विद्युतीकरण कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है। सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन मार्ग उत्तर पूर्वी रेलवे में आता है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश में बडी लाइन के रेलवे नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण की घोषणा की जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘बहुत अच्छा।’’

इसके साथ ही रेलवे ने ईस्ट कोस्ट रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे तथा वेस्ट सेंट्रल रेलवे में बड़ी लाइन पर पड़ने वाले मार्गों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय रेलवे 100 फीसदी विद्युतीकरण करने और दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेलवे नेटवर्क बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, इसके लिए 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...