14 अप्रैल को हरियाणा की धरा पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रेस विज्ञपति | Mar 24, 2025

14 अप्रैल को हरियाणा की धरा पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर की नई 800 मेगावाट इकाई की आधारशिला रखेंगे। यह पावर प्लांट 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर की यह परियोजना दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट परियोजना में मौजूदा 2300 मेगावाट संयंत्र का विस्तार है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 52 महीने का समय निर्धारित किया गया है जबकि 48 महीने के भीतर इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाएगा। यह इकाई हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3382 मेगावाट कर देगी।


हिसार क्षेत्र में एकीकृत विमान हब बनाया जा रहा है। इसमें 4200 एकड़ में एयरपोर्ट और 3 हजार एकड़ में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट विकास योजना 3 चरणों में पूरी होगी, पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख रुपये की इनामी खूंखार महिला नक्सली रेणुका, बस्तर में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पंजाब के मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान, सरवन सिंह पंधेर बोले- भाजपा और आप में कोई फर्क नहीं

समर सीजन में लुत्फ उठाएं विटामिन सी रिच ये 9 चीजें, हेल्थ भी रहेगी मस्त-मस्त

हाफिज सईद...शॉर्प-शूटर आया, गोली चलाई और हो गया नौ 2 ग्यारह, ईद पर पाकिस्तान में एक और आतंकी ढेर