Chhattisgarh: पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख रुपये की इनामी खूंखार महिला नक्सली रेणुका, बस्तर में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 31, 2025

Chhattisgarh: पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख रुपये की इनामी खूंखार महिला नक्सली रेणुका, बस्तर में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ ​​बानू मारी गई। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बस्तर क्षेत्र में स्थित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने सफल नक्सल विरोधी अभियान के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया, जिसकी पहचान रेणुका के रूप में हुई है। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) की सदस्य थी और नक्सलियों की मीडिया टीम की प्रभारी थी। उस पर 25 लाख का इनाम था और वह वारंगल जिले की रहने वाली थी। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, Amit Shah ने की सराहना

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, साथ ही एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा जिले में मुठभेड़ में एक शीर्ष नक्सली नेता के मारे जाने की पुष्टि की थी। नक्सली नेता की पहचान जगदीश के रूप में हुई है, जिस पर 25 लाख रुपये का नकद इनाम था। मारा गया नक्सली इससे पहले झीरम घाटी की घटना में शामिल था, जिसमें छत्तीसगढ़ के शीर्ष कांग्रेस नेताओं की हत्या कर दी गई थी और नारायणपुर की घटना में कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। यह घटना शनिवार को सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 16 नक्सलियों को मार गिराने और हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद करने के बाद हुई है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने किया फिर बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर

मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करना है और हमारे सुरक्षा बल इसी दिशा में काम कर रहे हैं। जिस बहादुरी और साहस के साथ हमारे सुरक्षा बल काम कर रहे हैं, हम तय समय में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, कगिसो रबाडा आईपीएल छोड़ साउथ अफ्रीका लौटे, जानें वजह

Sara Tendulkar ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में खरीदी मुंबई की टीम, जानें फ्रेंचाइजी की मालकिन बनने पर क्या कहा?

क्या शिखर धवन को मिल गया दूसरा प्यार? Sophie Shine संग अपने रिलेशन को किया कन्फर्म!

KKR vs SRH: अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं Rinku Singh, खास मौके पर टीम ने ने लगाया गले