देश के नाम PM मोदी की चिट्ठी, कहा- हमें अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा, पढ़ें पत्र की खास बातें

By अभिनय आकाश | May 30, 2020

2019 में 30 मई यानि आज के दिन की तारीख बेहद अहम थी। आज ही के दिन राष्ट्रपति भवन की लाल कालीन से फिर से उस आवाज को देश की आवाम ने सुना था ''मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... '' ऐतिहासिक क्षण की वो तारीख के पूरे एक बरस गुजर गए। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने देश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के मूड पर ट्रंप ने बोला झूठ? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत का रिएक्शन- नहीं हुई कोई बात

पत्र की खास बातें

पिछले साल इस दिन, कई दशकों के बाद, देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ पूर्ण सरकार का समर्थन किया। एक बार फिर, मैं भारत के 130 करोड़ लोगों और हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक लोकाचार को नमन करता हूं आपके स्नेह, सद्भावना और सक्रिय सहयोग ने नई ऊर्जा, और प्रेरणा दी है। सामान्य समय होता तो मैं आपके बीच में होता। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में इसकी अनुमति नहीं है।  इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपका आशीर्वाद चाहता हूं। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के निर्माण पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति, भारत ने लगाई फटकार

2014 में, लोगों ने एक व्यापक परिवर्तन के लिए मतदान किया। पिछले पांच वर्षों में, राष्ट्र ने देखा कि कैसे प्रशासनिक तंत्र ने खुद को यथास्थिति से मुक्त किया और भ्रष्टाचार के दलदल से और साथ ही साथ दुर्व्यवहार से भी मुक्त हुआ। 'अंत्योदय' की भावना के अनुरूप, लाखों लोगों का जीवन बदल गया है। 

2014 से 2019 तक, भारत का कद काफी बढ़ गया। गरीबों की गरिमा को बढ़ाया गया। राष्ट्र ने वित्तीय समावेशन, मुफ्त गैस और बिजली कनेक्शन, कुल स्वच्छता कवरेज प्राप्त किया, और 'सभी के लिए आवास' सुनिश्चित करने की दिशा में प्रगति की।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद वीरेंद्र कुमार के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- गरीबों और वंचितों के लिए उठाते थे आवाज

भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से अपनी सूक्ष्मता का प्रदर्शन किया। इसी समय, किसानों के लिए वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी पुरानी मांगें पूरी हुईं।

इसे भी पढ़ें: गोवा के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया समर्थन, बोले- खुलना चाहिए मॉल, जिम और रेस्तरां

2019 में, भारतीयों ने न केवल निरंतरता के लिए बल्कि भारत को एक वैश्विक नेता बनाने के लिए भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सपने के साथ मतदान किया। आज, 130 करोड़ लोग राष्ट्र के विकास प्रक्षेप पथ में शामिल और एकीकृत महसूस करते हैं। जन शक्ति और राष्ट्र शक्ति के प्रकाश ने पूरे राष्ट्र को प्रज्ज्वलित किया है।  सबका साथ, सबका साथ, सबका विकास ’के मंत्र द्वारा संचालित, भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है

इसे भी पढ़ें: लद्दाख विवाद पर मोदी और ट्रंप के बीच हाल में कोई संपर्क नहीं हुआ: सरकारी सूत्र

पिछले एक साल में, कुछ फैसलों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई और सार्वजनिक चर्चा में बने रहे। धारा 370 ने राष्ट्रीय एकता और एकीकरण की भावना को आगे बढ़ाया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से दिया गया राम मंदिर का फैसला, सदियों से चली आ रही बहस का एक सौहार्दपूर्ण अंत लेकर आया। ट्रिपल तालक की बर्बर प्रथा को इतिहास के कूड़ेदान तक सीमित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना की महिला अधिकारी मेजर सुमन गवानी को संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया

महामारी के कारण, हम निश्चित रूप से एक संकट का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमारे लिए, यह भी एक दृढ़ संकल्प का समय है। 130 करोड़ भारतीय अपने सामर्थ्य से आर्थिक क्षेत्र में भी विश्व को चकित ही नहीं बल्कि प्रेरित भी कर सकते हैं। हम अपना वर्तमान और अपना भविष्य तय करेंगे। हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे और जीत हमारी होगी। 

प्रमुख खबरें

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, कुछ स्थानों पर शीतलहर

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत