त्यौहार पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष मनाए जाने पर आज देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि नव वर्ष शांति, समृद्धि और सद्भाव लाए। मोदी ने एक ट्वीट में कहा ‘‘पूरे भारत में नव वर्ष के आगमन का जश्न मना रहे लोगों को बधाई। यह वर्ष खुशियां और समृद्धि ले कर आए।’’ नव वर्ष मना रहे कश्मीरी पंडितों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मेरे साथी नागरिकों को नव वर्ष की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि आगामी वर्ष हमारे जीवन में खुशियों और सद्भाव की भावना को मजबूत करे।’’

 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा ‘‘उगादी के विशेष दिन पर हर व्यक्ति को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि नव वर्ष हमारे समाज में शांति और समृद्धि लाएगा।’’ उन्होंने इस मौके पर मणिपुरियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा ‘‘मणिपुर के लोगों को साजिबू चिराओबा बधाइयां। नव वर्ष आपकी सभी कामनाओं को पूरा करे।’’ महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा ‘‘महाराष्ट्र में सभी मित्रों को गुड़ी पड़वा की बधाई। एक ऐसे वर्ष के लिए प्रार्थना जो खुशियों और सफलता से परिपूर्ण हो।’’

 

प्रधानमंत्री ने नव वर्ष मना रहे सिंधी समुदाय को भी बधाई दी। उन्होंने कहा ‘‘मेरे सभी सिंधी मित्रों को चेट्टीचंड के शुभ अवसर पर बधाई। हम भगवान झूलेलाल को नमन कर उनका आशीर्वाद मांगते हैं।’’ देश में हिंदू चंद्र कैलेंडर की शुरूआत को नव वर्ष के तौर पर मनाया जाता है और विभिन्न राज्यों में इसे चैत्र सुकलादि, गुड़ी पड़वा, उगादी, चेट्टीचंड, नवरोज और साजिबू चिराओबा जैसे अलग अलग नामों से जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...