अवैध संबंध के चलते विद्यालय में काम करने वाले रसोइये की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2024

बरेली। बरेली जिले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर अवैध संबंध के चलते प्राथमिक विद्यालय के रसोइये के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नगरिया नबदिया गांव में प्राथमिक स्कूल के रसोइयामहिपाल सिंह (45) के सिर को शनिवार रात किसी ने ईंट से कुचल दिया और रविवार सुबह उसका शव उसकी चचेरी बहन के घर के सामने पड़ा मिला। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द ही मामले के खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि महिपाल सिंह मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाने के मगनपुर का निवासी था और करीब 20 साल से वह अपने चचेरे बहनोई राम सिंह के यहां रह रहा था। उसके मुताबिक करीब 10 साल से वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब से आपत्तिजनक चीजें मिलीं। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP के लिए ‘नुकसानदेह' और विपक्षी गठबंधन के लिए ‘फायदेमंद’ है Nitish Kumar का जाना: DMK नेता


बिथरी चैनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तोमर ने बताया कि मृतक की जैकेट से कंडोम और लिपस्टिक मिली है एवं पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। तोमर के मुताबिक दोनों ने बताया है कि इस रसोईये के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे और वह उससे मिलने जाया करता था, जिसकी जानकारी महिला के बेटे को हो गयी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का बेटा घात लगाए बैठा था और जैसे ही रसोईया महिला के घर की तरफ चला तभी उसने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि महिला के बेटे की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार