Prashant Kishor ने जातिगत आधार पर आरक्षण का समर्थन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को जातिगत आधार पर आरक्षण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कि समाज का वंचित और कमजोर वर्ग विकास के लिहाज से अन्य लोगों के बराबर नहीं हो जाए। इसके कुछ दिन पहले किशोर ने बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा शुरू किये गये जातिगत जनगणना की आलोचना करते हुए कहा था कि यह वोट के लिए समाज को ‘बांटने’ और ‘मूर्ख’ बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि जनगणना कराने की वैध अनुमति केवल केंद्र सरकार को है।

गोपालगंज में किशोर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आरक्षण नीति वैध है। यह जारी रहना चाहिए, क्योंकि हमें समाज के उन वर्गों को साथ लेकर चलना है, जो सामाजिक और आर्थिक संकेतकों के आधार पर पीछे रह गये हैं।’’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए किशोर ने कहा कि उनकी साख उनके राजनीतिक जीवन के सबसे निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि नीतीश नीत सरकार पर अब लोगों को भरोसा नहीं रह गया है। किशोर ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान नीतीश कुमार ने लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया था। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि हाल ही में नीतीश ने जहरीली शराब कांड के पीड़ितों का यह कहकर मजाक उड़ाया था कि, ‘‘जो पियेगा, वह मरेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...