पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

 कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पोप (88) दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण की वजह से पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

जेमेली अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सर्जियो अल्फिएरी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को वेटिकन में कम से कम दो महीने पूरी तरह से आराम करने की जरूरत होगी। पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या बढ़ने के बाद 14 फरवरी को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया।

एक अन्य घटनाक्रम में, वेटिकन ने घोषणा की कि पोप फ्रांसिस रविवार की सुबह अस्पताल की 10वीं मंजिल स्थित अपने कमरे की खिड़की से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।

फ्रांसिस ने छह मार्च को एक ऑडियो संदेश जारी किया था और वेटिकन ने 16 मार्च को उनकी एक तस्वीर साझा की थी। 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पोप पहली बार आशीर्वाद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के सामने आएंगे।

प्रमुख खबरें

GT vs MI: Shubman Gill ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करनामा करने वाले पहले भारतीय बनें

GT vs MI: Shubman Gill ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करनामा करने वाले पहले भारतीय बनें

DCvs SRH: केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं पहला मुकाबला

4 मई को केंद्र के साथ बैठक में किसानों को व्यक्तिगत रूप से ले जाऊंगा, बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान

मोहम्मद यूनुस चीन से बांग्लादेश के लिए क्या लेकर आए? भारत के लिए क्या ये बढ़ती नजदीकी है खतरे की घंटी