DCvs SRH: केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं पहला मुकाबला

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 29, 2025

DCvs SRH: केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं पहला मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दियाकि केएल राहुल 30 मार्च को वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सकते हैं। 


केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई। केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में हीरो रहे विपराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाप मुकाबले से पहले राहुल की उपलब्धता के बारे में बात की। 


निगम ने कहा कि, निश्चित तौर पर इस बार हमारी टीम में केएल राहुल भी होंगे। जिससे टीम और संतुलिता होगी। आप एक मैच के आधार पर किसी टीम को जज नहीं कर सकते। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और बहुत सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 


निगम ने आईपीएल में डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन मार्करम जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया। उन्होंने कहा कि, पहले मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि ये लय कायम रहेगी। 

प्रमुख खबरें

आईपीएल हैदराबाद विवाद : SRH हैदराबाद क्रिकेट संघ को 3900 निःशुल्क पास देना जारी रखेगा

IPL 2025 RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला भी जीता, लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा

महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, ओलंपिक में भारत के लिए लगाई थी हैट्रिक