'4 मई को केंद्र के साथ बैठक में किसानों को व्यक्तिगत रूप से ले जाऊंगा', बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 29, 2025

'4 मई को केंद्र के साथ बैठक में किसानों को व्यक्तिगत रूप से ले जाऊंगा', बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और वह केंद्र के साथ 4 मई को होने वाली वार्ता के लिए किसानों को व्यक्तिगत रूप से ले जाएंगे। टीवी 9 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पंजाब के सीएम ने यह भी कहा कि विरोध करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है। सीएम ने कहा, "मैं शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। अपने अधिकारों के लिए लड़ना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं किसानों को 4 मई को केंद्र के साथ होने वाली बैठक में व्यक्तिगत रूप से ले जाऊंगा...हमने उनके साथ प्यार से पेश आया है...अभी तक उन पर कोई लाठी या पानी की बौछार नहीं की गई है।"

 

इसे भी पढ़ें: कब आएंगे 2500 रुपये? दिल्ली विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, Atishi बोलीं- भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया वादा


उन्होंने आगे कहा कि किसानों का विरोध केंद्र सरकार के पास है और नुकसान के कारण पंजाब की सीमाएं फिर से खोली गई हैं। सीएम ने सवाल किया कि विरोध का मामला केंद्र सरकार के पास है। रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे... पंजाब को विरोध के कारण नुकसान हो रहा था और हमें सीमाएं खोलनी पड़ीं। मांग केंद्र से है, तो पंजाब के लोगों को परेशानी क्यों हो रही है? पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने हरियाणा के पास शंभू और खनौरी बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है और आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने भी अपना अनशन तोड़ दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, बोले- हमारा आंदोलन जारी रहेगा


राज्य में नशे की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर बोलते हुए मान ने कहा कि पंजाब ने कोई बुलडोजर कार्रवाई नहीं की है, बल्कि पंजाब में नशे के खिलाफ जंग छेड़ी है। सीएम ने कहा, "हमने अभी तक पंजाब में कोई बुलडोजर कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल, हम सिर्फ ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। हमारा राज्य सीमावर्ती है और यहां ज्यादातर ड्रग्स सीमा पार से आते हैं। कानून के मुताबिक, हम ड्रग्स के पैसे से बनी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और ऐसे लोगों की इमारतों को गिरा सकते हैं।"

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, भारत आतंकवाद की चुनौती का डटकर सामना कर रहा, आतंक के लिए शून्य सहनशीलता होनी चाहिए

Operation Sindoor | जम्मू में फिर हुआ ब्लैकआउट, धमाके की आवाजें हुई तेज, पाक ड्रोन हमले के बाद बजे सायरन, CM उमर अब्दुल्ला ने कर दिया ये ट्वीट

Archery World Cup Stage 2: कम्पाउंड मिश्रित टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में, दीपिका और सालुंखे सेमीफाइनल में

WTC Final 2027 की मेजबानी कर सकता है भारत, BCCI लगाएगा बोली