By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2017
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में 13 एकड़ के एक फार्महाउस में चल रहे एक गैरकानूनी कैसिनो एवं बार पर दिल्ली पुलिस ने छापा मार कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात दिल्ली पुलिस ने कैसिनो पर छापा मारकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 14 कैसिनो में खेलने वाले हैं और और पांच यहां की महिला अटेंडेंट हैं।
पुलिस ने यहां से 13 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त कर ली। इस बड़े फार्म हाउस का इस्तेमाल कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग के लिए होता रहा है।