'24x7 for 2047', Rajasthan में बोले PM, मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, हमारे लक्ष्य बहुत बड़े हैं

By अंकित सिंह | Apr 11, 2024

चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करौली में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कौन सांसद बनेगा या कौन नहीं बस इतने भर का नहीं है। ये चुनाव 'विकसित भारत' के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन भाजपा लगातार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही। आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को न कभी अवसर दिया और न ही सम्मान दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Eid पर ममता के दंगा वाले बयान से क्यों मचा घमासान, बीजेपी ने दी संविधान व कानून के अनुरूप व्यवहार करने की नसीहत


नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने देश के 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए, 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए, 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए। इनमें से ज्यादातर लाभा​र्थी समाज के वंचित वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है। उन्होंने कहा कि पल-पल आपके नाम, हर पल देश के नाम और इसलिए मैं कहता हूं, 24x7 for 2047। मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, न ही मोदी मौज करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी मेहनत करता है, क्योंकि मोदी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं और ऐसे लक्ष्य जो मेरे देशवासियों से जुड़े हैं, आपसे जुड़े है, मेरे युवाओं से जुड़े हैं।


अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसने युवाओं की नौकरी में भी लूट के मौके तलाशे हैं। यहां कांग्रेस के संरक्षण में पेपर लीक इंडस्ट्री खड़ी हो गई। मोदी ने आपको गारंटी दी थी, राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी, तो पेपर लीक माफिया जेल के अंदर दिखाई देंगे और मोदी ने अपनी गारंटी पूरी की। उन्होंने कहा कि जिस राजस्थान ने, धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं। इन लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया।

 

इसे भी पढ़ें: RTI Exclusive: भ्रष्टाचार से लड़ने में कितना कामयाब रहा लोकपाल? कितनी शिकायतें मिलीं, कितनों का निपटारा, क्या कार्रवाई की गई, तमाम सवालों के जवाब


प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन में इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करती है और ये कांग्रेस वाले उनका मौन समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि INDI Alliance भ्रष्ट लोगों को बचाने और पारिवारिक हितों को बचाने के लिए बनाया गया गठबंधन है। मोदी जी कहते हैं, 'भ्रष्टाचार ख़त्म करो'. वहीं, INDI एलायंस का कहना है, 'भ्रष्ट नेताओं को बचाएं।'

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...