मोदी ने स्वीडन दौरे पर मैरीकोम, साइना की उपलब्धियों की तारीफ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2018

स्टाकहोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और विशेष तौर पर मुक्केबाजी एमसी मैरीकोम और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जिक्र किया। स्टाकहोम यूनिवर्सिटी में मोदी ने कहा कि विश्व मंच पर भारत के दर्जे में इजाफा हुआ है। भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,  ''मैरीकोम और साइना नेहवाल की उपलब्धियों ने हमें गौरवांवित किया है।’’

मैरीकोम आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज बनी जबकि साइना ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। मोदी ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है और सरकार देश की प्रतिष्ठा, आत्म सम्मान के लिए रात-दिन काम कर रही है और 21 वीं सदी में इसे नयी ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने देश में भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...