मोदी संप्रग सरकार की परियोजना का श्रेय लेने के लिए बागपत गए थे: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिछली संप्रग सरकार की परियोजना का श्रेय लेने के लिए बागपत का दौरा किया लेकिन आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों पर ध्यान नहीं दिया। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के खेतों को चीरते हुए रोड शो किया, लेकिन अपने हक के लिए लड़ते हुए जान देने वाले उदयवीर सिंह जैसे किसान के बारे में वह नहीं सोचते हैं।

 

उन्होंने लिखा कि उप्र के गन्ना किसान सोच रहे हैं कि संप्रग काल की परियोजना का श्रेय लेने आए प्रधानमंत्रीजी रोड शो करते हुए उनके खेतों को चीरते हुए निकल जाते हैं लेकिन उनका ध्यान उनपर क्यों नहीं जाता ? दुर्भाग्य से उदयवीर जैसे किसान जिन्होंने अपने हक़ के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी, ये सोच भी नहीं सकते। गन्ना मिलों के पास बकाया राशि के भुगतान की मांग और ग्रामीण विद्युत दरों में इजाफे के खिलाफ धरना पर बैठे 60 वर्षीय सिंह की शुक्रवार को मौत हो गयी थी।

 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी किसानों के प्रदर्शन स्थल से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने उदयवीर सिंह को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...