प्रधानमंत्री ने फ्रांस के साथ रक्षा निर्माण में सहयोग बढ़ाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया। उन्होंने यह बात यहां उनकी फ्रांस के सशस्त्र बलों की मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ हुई भेंट के दौरान कही। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग भारत एवं फ्रांस के बीच सामरिक भागीदारी का एक प्रमुख स्तंभ है।

उन्होंने मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की सुविधा के अनुसार यथाशीघ्र उनकी भारत यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...