प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

लॉस एंजिलिस। प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। एबीसी न्यूज के अनुसार, प्लेबॉय ने अपने एक बयान में बताया कि हेफनर का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के लोग उनके आसपास ही थे। बयान में कहा गया है ''वर्ष 1953 में प्लेबॉय पत्रिका की स्थापना कर कंपनी को एक ब्रैंड के तौर पर पहचान दिलाने वाले ह्यूज एम हेफनर का निधन हो गया है। वह 91 साल के थे।’’ हेफनर ने मात्र 1600 डालर से पत्रिका की शुरूआत की थी । इसमें से उनके पास 600 डालर थे और 1000 डालर उन्होंने अपनी मां से उधार लिए थे।

साल 1953 में जब कानूनी तौर पर गर्भनिरोधक गोलियों को प्रतिबंधित किया जा सकता था और उस समय के मशहूर टेलिविजन प्रोग्राम ‘आई लव लूसी’ में ‘गर्भवती’ शब्द इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी, ऐसे समय में हेफनर ने प्लेबॉय का पहला अंक निकाला था। इसमें मर्लिन मुनरो की ‘निर्वस्त्र तस्वीर’ प्रकाशित की गई थी। हालांकि यह तस्वीर पुरानी थी। वर्ष 2015 में प्लेबॉय ने महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरों का प्रकाशन इंटरनेट का हवाला देते हुए बंद कर दिया। हेफनर ने मनोरंजन की दुनिया में अपना मल्टीमीडिया सम्राज्य स्थापित किया था, जिसमें क्लब, बड़ी हवेलियां, फिल्में और टेलिविजन शो शामिल थे। उन्होंने टेलिविजन शो ‘प्लेबॉय आफ्टर डार्क’ की मेजबानी भी की थी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...