Travel Tips: नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो सिर्फ 5000 रुपए में देख सकेंगे हसीन वादियां

By अनन्या मिश्रा | Jul 19, 2024

अक्सर छुट्टियां मिलते ही हम कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं। लेकिन ट्रिप प्लान करते ही हमारे मन में पहला सवाल यह आता है कि घूमने के दौरान खर्चा कितना आएगा। अगर आप किसी हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप नैनीताल घूमने जा सकते हैं। बता दें कि सिर्फ 4000-5000 रुपए के बीच आप आराम से नैनीताल घूम सकते हैं।

 

यहां पर आप 50-100 रुपए के बीच खाने की प्लेट ले सकते हैं और स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि नैनीताल जाने के लिए कितना खर्चा आएगा और यहां पर आप कैसे और कहां घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: मध्य प्रदेश के काला ताजमहल को देख शाहजहां ने आगरा में बनवाया था असली ताजमहल, आप भी कर आएं दीदार


कैसे शुरू करें ट्रिप

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़नी होगी। ट्रेन का किराया 300-400 रुपए के बीच होगा। फिर काठगोदाम पहुंचकर आपको नैनीताल के लिए बस करनी होगी। बस का किराया 90-100 रुपए के बीच होगा।


होटल का किराया

नैनीताल पहुंचकर आप 800-900 रुपए के बीच में एक अच्छा सा होटल ले सकते हैं। वहीं अगर आप हॉस्टल में रुकना चाहते हैं, तो आपको 300-400 रुपए खर्च करने होंगे। खाने की बात करें तो आप 100-150 रुपए में एक टाइम भरपेट खाना खा लेंगे। इसके अलावा आप स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकते हैं।


नैनी लेक

पहले दिन नैनीताल पहुंचकर सबसे पहले आराम करें, जिससे कि आप घूमने के लिए तैयार हो सकें। फिर फ्रेश होकर नैनी लेक घूमने निकल जाइए। नैनी लेक में बोटिंग करना मिस न करें। आपको यहां पर बोटिंग के लिए 100 रुपए चार्ज देना पड़ेगा।


बोटिंग

बोटिंक का लुत्फ उठाने के बाद आप नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। नैना देवी मंदिर चारों ओर से हसीन वादियों से घिरा है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर में सच्चे मन से अपनी मनोकामना कहता है, उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है। पहले दिन इतना घूमकर आप अपने होटल आ जाएं।


चिड़ियाघर

अगले दिन आप नैनीताल चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं। यदि आप जानवरों के प्रति प्रेम रखते हैं, तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। यहां पर आपको कई तरह के विचित्र पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे। जिनको देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।


स्नो व्यू

चिड़ियाघर घूमने के बाद आप स्नो व्यू पॉइंट ऑन पीस घूमने जा सकते हैं। यहां पर हसीन वादियां, आसमान को छूते बादल, ठंडी हवाएं आपके मन को सुकून पहुंचाने का काम करेंगी। यहां पर अपने दोनों हाथ फैलाकर लंबी सांस लेते हुए अपना नाम तेज से पुकारें। ऐसा करने पर आपको एक अलग खुशी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग