टिकटिंग घोटाला: गोयल ने दिए साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2017

नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीबीआई की ओर से तत्काल टिकट घोटाले के खुलासे के बाद आईआरसीटीसी और सेंटर फॉर रेलवे इम्फार्मेशन सिस्टम्स को साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश दिए। सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक डिवीजन के एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर को अवैध सॉफ्टवेयर विकसित कर उसे बेचने के आरोप में रात गिरफ्तार किया गया था। इस सॉफ्टवेयर ने रेलवे के आरक्षण तंत्र को ध्वस्त कर दिया था।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि सीबीआई सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और उसके सहयोगी अनिल गुप्ता को साफ्टवेयर बनाने और उसे एजेंटों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रेल मंत्रालय ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, ‘‘भारतीय रेलवे के तत्काल टिकटों को बुक करने के लिए अवैध तरीके अनपाए जाने की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। जांच में पाया गया कि आईआरसीटीसी का पूर्व कर्मचारी अजय गर्ग इस पूरे नेटवर्क का कर्ताधर्ता है और इसमें अनेक लोग शामिल हैं।’’

बयान में कहा गया कि रेलवे पहले भी टिकट के बिना यात्रा करने वालों और अवैध टिकट बुकिंग के खिलाफ अभियान चला रहा था और अब रेलमंत्री ने इस अभियान को आगे चलाने के आदेश दिए हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार