भूकंप की तबाही से सदमे में थे लोग तभी सेना ने अपने ही लोगों पर बरसा दिए ताबड़तोड़ बम, मच गई तबाही

By अभिनय आकाश | Mar 31, 2025

म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से बचे लोग सेना की बमबारी से दहशत में हैं। म्यांमार के सदी से सबसे भयानक भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1700 से पार हो गया और 3 हजार से ज्यादा घायल हैं। गृहयुद्ध की मार झेल रहे म्यांमार के 5.4 करोड़ लोगों में से 2 करोड़ के खाने का संकट खड़ा हो गया है। उधर, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में हवाई हमलों से चिंता बढ़ गई है। सेना ने स्पष्ट कर दिया कि राहत की तत्काल आवश्यकता के बावजूद वह बमबारी अभियान को नहीं रोकेगी। रविवार दोपहर को पाकोक्कु कस्बे में हवाई हमले में 2 महिलाओं की मौत हुई, 7 अन्य घायल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: Myanmar Earthquake News: 2,000 के करीब पहुंची मृतकों की संख्या, 3,900 से अधिक घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

टोंगा में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट

रविवार को प्रशांत महासागर में स्थित टोंगा में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके बाद 0.3 से 1 मीटर ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की गई। एक लाख की आबादी वाला टोंगा 171 द्वीपों का देश है। टोंगा भूकंपीय रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां भूकंप आम है। 

इसे भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: अमेरिकी भूविज्ञानी ने किया दावा, 300 से अधिक परमाणु बमों के बराबर थी म्यांमार में आए भूकंप की ऊर्जा

रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत हो गई। म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है। ‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क’ की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं। ‘द इरावदी’ ऑनलाइन समाचार साइट पर ‘पोस्ट’ किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान कई मस्जिदें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं और लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। तुन की ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर मस्जिदों की इमारतें पुरानी थीं।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

प्रमुख खबरें

Best Summer Season Kurtas: आज ही खरीदें ट्रेंडी और शानदार फैशनेबल कुर्ती

Ram Navami 2025 । बंगाल में निकाले जा रहे हैं जुलूस, पुलिस ड्रोन और CCTV से कर रही है निगरानी

तीसरे समन के बाद भी नहीं हुए पेश, अब कुणाल कामरा का मुंबई पुलिस को पत्र

Globalisation का दौर हो गया समाप्त, ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच देश को संबोधित करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री