Globalisation का दौर हो गया समाप्त, ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच देश को संबोधित करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और 'अमेरिका फर्स्ट' नीति जैसे कदमों के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर 7 अप्रैल को एक संबोधन देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश पीएम घोषणा करेंगे कि वैश्वीकरण का युग समाप्त हो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यह घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं कि 1991 में सोवियत संघ के पतन के साथ ही वैश्वीकरण की शुरुआत हुई थी। ट्रंप के अभूतपूर्व 10 प्रतिशत "बेसलाइन" टैरिफ ने वैश्विक बाजारों को अनिश्चितता में धकेल दिया है, टाइम्स ने रिपोर्ट किया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में फोर्ट बेंड काउंटी में भारतीय मूल के न्यायाधीश धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार

टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारमर से यह भी स्वीकार करने की उम्मीद है कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष के आर्थिक राष्ट्रवाद पर ध्यान केंद्रित करने को समझते हैं। ब्रिटेन के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए आउटलेट ने बताया कि हालांकि स्टारमर प्रशासन ट्रम्प के उपायों से सहमत नहीं है। स्टारमर ने कहा कि वैश्वीकरण बहुत से कामकाजी लोगों के लिए काम नहीं करता। हम नहीं मानते कि व्यापार युद्ध इसका जवाब है। यह दिखाने का एक मौका है कि एक अलग रास्ता भी है। द टाइम्स के अनुसार, जैसा कि ट्रम्प व्यापार बाधाओं को हटाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्टार्मर ने स्वीकार किया है कि इसके परिणामस्वरूप प्रतिस्पर्धा बढ़ने से देश उत्पादकता बढ़ाने और आपूर्ति पक्ष सुधारों के माध्यम से घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपने अंदर की ओर देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण सूडान के पासपोर्ट धारकों के सभी वीजा रद्द कर रहा अमेरिका: रुबियो

पिछले महीने हांगकांग में बैंक के वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए  सर टकर ने भविष्यवाणी की थी कि बढ़ते वैश्विक तनाव और ट्रम्प की आक्रामक व्यापार नीतियों के बीच, दुनिया के छोटे-छोटे क्षेत्रीय ब्लॉकों या समूहों में विभाजित होने की संभावना है, जहाँ मजबूत व्यापार संबंध उभर सकते हैं।  

प्रमुख खबरें

Saif Ali Khan Attack Case | 16000 पन्नों की पुलिस चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे, कहां थी करीना कपूर? हमलावर घर में कैसे घुसा... तमाम सवालों के जवाब

लगभग 40% मुस्लिम आबादी के बावजूद, असम शांतिपूर्ण रहा, वक्फ अधिनियम विरोध पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, बरसेगी संकटमोचन की कृपा

Operation Chatru: कश्मीर में बर्फ से ढके इलाके में जारी है आतंकवादियों को खत्म करने का अभियान, किश्तवाड़ में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए