Ram Navami 2025 । बंगाल में निकाले जा रहे हैं जुलूस, पुलिस ड्रोन और CCTV से कर रही है निगरानी

By एकता | Apr 06, 2025

कलकत्ता हाईकोर्ट से जुलूस निकालने की इजाजत मिलने के बाद रविवार सुबह रामनवमी का त्योहार शोभायात्राओं और जय श्री राम के नारों के साथ शुरू हो गया। लाखों भक्त सड़कों पर नाचते और जश्न मनाते नजर आए। रामनवमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारी की है, इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रामनवमी उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें, अकेले कोलकाता में 60 से ज्यादा जुलूस निकाले जाने हैं, जिसके लिए करीब 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


रामनवमी शोभायात्राओं में शामिल हुए भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी के कई नेता रामनवमी शोभायात्राओं में शामिल हुए। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी कोलकाता में रामनवमी जुलूस में भाग लेती नजर आई। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम रामनवमी मना रहे हैं और लोग जुलूस में भाग लेने के लिए सड़कों पर हैं। राम पूरे देश में और पश्चिम बंगाल में हैं। हमें किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है; केवल पश्चिम बंगाल ही ऐसी जगह है जहाँ हमें अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है। पुलिस अनुमति नहीं देती है। हमें हमेशा अदालत से अनुमति मिलती है। पुलिस यहाँ कैडर के रूप में काम कर रही है, पुलिस नहीं।'


केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी से रामनवमी जुलूस में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, 'श्री राम सभी के हैं। सीपीएम, टीएमसी को भी रामनवमी जुलूस में भाग लेना चाहिए, उन्हें कौन रोक रहा है? भगवान श्री राम का चुनावों से कोई संबंध नहीं है। श्री राम भारत के दिल और आत्मा में बसते हैं।'


पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम नवमी जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदू नहीं बंटेंगे। इस बार भगवा लहर है।'


 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के सुशासन के एजेंडे को देख रहे लोग, ऐतिहासिक जनादेश में दिखी इसकी झलक: प्रधानमंत्री मोदी


पश्चिम बंगाल में शोभायात्राओं का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित भाजपा से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित कर रहे हैं। इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस अवसर को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'भाजपा रामनवमी को एक राजनीतिक आयोजन में बदलने की कोशिश कर रही है। वे विकास की राजनीति में नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं और अशांति पैदा करना चाहते हैं। बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'


निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी शोभायात्राओं की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कोलकाता के एंटाली, कोसीपुर, खिदरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो