महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने मज़ाक के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दर्ज किया जाए। कॉमेडियन ने यह अनुरोध तब किया जब खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें तीन समन जारी किए। कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन फिलहाल वह मुंबई में नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक पैरोडी गाना गाया था। उसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था। यह कार्यक्रम खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहां यह स्टूडियो स्थित है। खार पुलिस का एक दल सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था। मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं।
वहीं, ऑनलाइन प्लैटफॉर्म वुक माई शो ने कामरा से जुड़ा सारा कंटेंट हटा दिया है। वुक माई शो ने अपनी आधिकारिक साइट से कमीडियन के कंटेंट हटाने के साथ ही आर्टिस्ट्स लिस्ट से भी उनका नाम हटा दिया है। शिवसेना नेता राहुल कनाल ने 3 अप्रैल को कार्यक्रमों के लिए टिकट बुक कराने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वुक माई शो को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे कुणाल कामरा को उनके आगे के शो के लिए टिकटिंग प्लैटफॉर्म उपलब्ध न कराएं।
कामरा के बचाव में संजय राउत उतरे
शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शनिवार को 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा का बचाव किया। राउत ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर दिया। राउत ने कहा कि इस मामले में उन्होंने कामरा से बात की है।