जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी के ढाए जुल्म से त्रस्त, चुनाव में करेगी वोट से चोट - Congress

By Anoop Prajapati | Sep 25, 2024

जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंची है। जहां हमारे रिपोर्टर ने जम्मू ईस्ट से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे योगेश साहनी से बात की।


इस दौरान कांग्रेस नेता ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य की जनता परिवर्तन लाने का मूड बन चुकी है। जिसका प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा उनके ऊपर पिछले 10 साल में ढाये गए जुल्म हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रदेश को दो टुकड़ों में बांटकर उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने से लोगों में बीजेपी के प्रति खासी नाराजगी है। सरकार ने युवा, महिला, विधवा और बुजुर्गों के कल्याण पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है। इसके अलावा भी वर्तमान सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग त्रस्त हो चुके हैं।


इसीलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में लोग अपनी गुस्सा वोट के जरिए दिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद राज्य में व्यापक स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की गहन जांच की जाएगी। इसके अलावा भी युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देने का भी सरकार प्रयास करेगी। विधवा, महिला और वृद्ध लोगों के लिए सरकार कई प्रकार की पेंशन स्कीम भी शुरू करने का विचार करेगी। 


चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि वह सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करेंगे। सड़क के अलावा भी उनका विशेष एजेंडा क्षेत्र में बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने का होगा। योगेश साहनी ने बताया कि वे लोगों की सेवा करने की भावना से राजनीति में आए हैं और चुनाव जीतने के बाद भी लोगों की सेवा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होगी। राज्य में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए गठबंधन को भी उन्होंने पार्टी का सही फैसला बताते हुए भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता जम्मू कश्मीर में इस गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार