फिर बसाओ खुशियों का जहां

By सनुज | Oct 18, 2017

छाया हो अंधकार जहां
दीप प्रज्जवलित करो वहां
मन के सब द्वेष मिटाकर
सबको फिर हमसफर बनाकर,
फिर बसाओ खुशियों का जहां 
ना जाने कल फिर हों कहां।

दुखी हो जब मन तुम्हारा 

बच्चों में बच्चा बन जाना  

जीवन में खुशियाँ बरसाकर 

चेहरों पर मुस्कान जगाना 

क्या छोटा क्या बड़ा यहां 

ना जाने कल फिर हों कहां। 

 

व्याप्त भ्रष्टाचार से बचकर 

खुद को चंदन सा महका कर 

कोई मिसाल तुम खुद बन जाना 

सबके दिलों पर तुम छा जाना

सच अंतर्मन करता है बयां,

ना जाने कल फिर हों कहां। 

 

दीप अनेक, प्रकाश है एक 

ऐसे हम सब हो जाएं एक

जीवन क्षण भर का है मंजर 

क्यों रखते हो मनों में अंतर

क्या तेरा क्या मेरा यहां

ना जाने कल फिर हों कहां। 

 

इस पर्व प्यार का दीप जलाओ  

एकता का प्रकाश फैलाओ

सोने की चिड़ियां फिर चहकें

ऐसा प्यारा हिन्दुस्तान बनाओ 

कहीं देर ना हो जाये यहां

ना जाने कल फिर हों कहां। 

 

- सनुज

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार