साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के साथ और सहयोग बढ़ायेगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद की एक समिति ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते के अति महत्वपूर्ण लक्ष्यों के बीच बढ़ रहे अंतर पर चिंता जताते हुए पेंटागन को भारत के साथ साइबर और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में मिल कर काम करने के लिए कहा है। वार्षिक नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) 2018 को पारित करने के बाद सीनेट को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में सशस्त्र सेवा संसदीय समिति ने कहा, ‘‘अमेरिका के प्रमुख रक्षा साझेदार भारत के साथ भविष्य के प्रति आशान्वित होते हुए’’, समिति पेंटागन को भारत के साथ साइबर और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र में उचित सामरिक, अभियानगत और सुनियोजित स्तरों पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

 

समिति ने 600 पृष्ठ वाली अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘समिति का यह मानना है कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था और अहम सुरक्षा साझेदार होने के नाते भारत वह स्थान पाने का हकदार है जहां अमेरिका अपने अहम साझेदारों के साथ दोनों क्षेत्रों में काम कर रहा है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और भारत के बीच रक्षा संबंधों में प्रगति देख कर प्रसन्नता हुई। इसके अलावा दोनों देशों ने अपने वार्षिक नौसैन्य अभ्यास ‘मालाबार’ में सुधार किया है और इसमें जापान के शामिल होने से अभ्यास को और फायदा हुआ है। जॉन मैक्केन की अगुवाई वाली सशस्त्र सेवा संसदीय समिति अमेरिका की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाती है। समिति ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच रक्षा समझौते के अति महत्वपूर्ण लक्ष्यों के बीच बढ़ रहे अंतर पर चिंतित है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...