कोई समझौता नहीं, चुनाव से पहले अजित पवार का सेकुलर विचारधारा वाला बयान, बढ़ा देगा महाराष्ट्र का सियासी तापमान?

By अभिनय आकाश | Sep 06, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के साथ अपने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के साथ अपने गठबंधन को लेकर खुलकर बात की और साफ किया कि वो धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करेंगे। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की वैचारिक अनुकूलता के बारे में बढ़ते सवालों के बीच अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अजित पवार ने एनसीपी के स्टैंड का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि गठबंधन के बावजूद, पार्टी अपने धर्मनिरपेक्ष आदर्शों से कोई समझौता नहीं करेगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर संजय राउत ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, CM चेहरे पर बोले- चुनाव बाद होगा फैसला

पवार की टिप्पणियों ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में महायुति (महागठबंधन) के भविष्य और इसकी दिशा, खासकर इसके नेतृत्व और वैचारिक रुख के संदर्भ में चल रही चर्चाओं को और तेज कर दिया। महायुति गठबंधन में शिवसेना, भाजपा और अजित पवार का राकांपा गुट शामिल है। कई पक्षों की ओर से एनसीपी के पारंपरिक धर्मनिरपेक्ष रुख को अपने सहयोगियों की हिंदुत्व वाली आइडियोलाजी के साथ जोड़ने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। अपने इंटरव्यू में पवार ने साफ किया कि जब हमने गठबंधन पर चर्चा शुरू की थी, तो हमने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी विचारधारा 'धर्मनिरपेक्ष' है और हम इस पर बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'महायुति गठबंधन' के नियंत्रण वाले भिवंडी में Mahavikas Aghadi को दिखी उम्मीद की किरण, विधानसभा चुनाव में भुनाना जरूरी

अपने रुख का बचाव करते हुए अजित पवार ने विपक्षी गठबंधनों के मामले में कथित दोहरे मानदंड की ओर इशारा किया। उनके अनुसार, कांग्रेस और विभाजन से पहले की एनसीपी ने पहले धर्मनिरपेक्षता के उसूलों को ताक पर रखते हुए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बैनर तले शिवसेना के साथ सरकार बनाई थी। पवार ने सवाल किया कि जब कांग्रेस और राकांपा, शिवसेना के साथ सरकार में थे तब यह धर्मनिरपेक्ष विचारधारा और प्रगतिशील विचार कहां थे? अजित पवार का ये बयान चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एनसीपी, विशेष रूप से शरद पवार के नेतृत्व में लंबे समय से खुद को अल्पसंख्यकों, दलितों और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले मतदाताओं की पार्टी के रूप में स्थापित करती रही है। हालाँकि, अजित पवार ने अब बीजेपी-शिवसेना हिंदुत्व वाली आइडियोलाजी वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया है, जिससे कुछ पर्यवेक्षकों ने पार्टी की वैचारिक स्थिरता पर सवाल उठाया है।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग, बदला गया रास्ता

CM सोरेन ने चूहों से की RSS की तुलना, कहा- बीजेपी वाले पैसा, हड़िया, शराब लेकर आएंगे, घुसने मत देना

दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल एवं कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के आगे अड़ कर सुंदर नगर में डयूसिब एवं दिल्ली नगर निगम द्वारा झुग्गियों को तोड़ने से रोका