By Kusum | Dec 21, 2024
साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां एक और भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा तो वहीं उसे अपने ही घर में गहरे जख्म भी झेलने पड़े। इस साल भारत ने कुछ रिकॉर्ड बनाए तो वहीं कुछ टीमों के खिलाफ टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। न्यूजीलैंड जैसी विदेशी टीम ने भारत को घर पर पटखनी दी, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में गहरी टीस छोड़ गया।
घर पर झेली करारी हार
वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन और खिताबी जीत निश्चित रूप से साल का एक बड़ा सकारात्मक पल रहा। लेकिन घर में भारत को जि तरीके से हार झेलनी पड़ी उसने कई सवाल भी खड़े किए। इस साल एक विदेशी टीम ने भारत में आकर रोहित ब्रिगेड को क्लीन स्वीप कर दिया, जिसका असर भारतीय टीम पर लंबे अरसे तक देखने को मिलेगा। इस हार ने टीम इंडिया को ये भी सिखाया कि किसी भी टीम को कम आंकना अपने लिए नुकसान हो सकता है। फिर चाहे किसी वह किसी भी स्थान पर खेल रही हो।
कीवियों ने भारत को रौंदा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2024 की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हार मिली। भारत ने 2024 की शुरुआत में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया। इससे पहले के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उसी तरह की शानदार सफलता हासिल करेगा। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत आई न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पटखनी देते हुए अपने जख्मों पर भर-भर के मरहम लगाया।
वहीं न्यूजीलैंड टीम का बेहतरीन प्रदर्शन ही था जिससे उन्हें भारत के खिलाफ बिना केन विलियमसन के ऐतिहासिक जीत मिली। भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप करे बाद कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीप स्विप का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी निराशा साबित हुई। क्योंकि टीम इंडिया अपने घर में किसी भी टीम के खिलाफ इतनी बड़ी हार से पहले कभी नहीं गुजरी थी।
श्रीलंका ने भी पछाड़ा
हालांकि, टीम इंडिया की इस साल की ये पहली बार नहीं थी। बल्कि इससे पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी। साल 2024 में भारतीय वनडे टीम के लिए एक बड़ी निराशा सामने आई जब श्रीलंका ने अपनी धरती पर भारत को 2-0 से मात दी। ये सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली गई। भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के युवा स्पिनरों डुनिथ वेलावेज और जेफरी वेंडरसे के सामने संघर्ष करते देखा गया।
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच में आसान लक्ष्य का पीछा करने में विफलता का सामना करना पड़ा। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी ने भारत को हार दिलाई। पहेल मैच में टाई होने के बाद दूसरे मैच में भारत को 32 तो तीसरे में 110 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।