Patanjali Foods का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 263 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

खाद्य तेल और रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) का शुद्ध मुनाफा मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 263.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 234.43 करोड़ रुपये था। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,962.95 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,676.19 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्तवर्ष के 806.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.44 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 के 24,284.38 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 31,821.45 करोड़ रुपये हो गई। पतंजलि फूड्स ने कहा कि कुल राजस्व में एफएमसीजी कारोबार की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021-22 के 1,683.24 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,218.08 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...