By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2017
नयी दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया कि देश के बड़े किसानों को आयकर के दायरे में लाने का उसका कोई विचार नहीं है। लोकसभा में वीरेन्द्र कश्यप के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि बड़े किसानों को आयकर के दायरे में लाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कृषि आय पर कर नहीं लगाया जा सकता और कृषि राज्य का विषय है। उन्होंने कहा कि पार्थसारथी शोम की अध्यक्षता वाले प्रशासन सुधार आयोग ने 2014 में 50 लाख रुपये आय वाले बड़े किसानों को कर के दायरे में लाने की सिफारिश की थी, लेकिन सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि आधारित कंपनियों सहित किसी व्यक्ति को होने वाली आय कर के अधीन नहीं होगी।