ट्रंप की टिप्पणी से पाक नाराज, अमेरिका के साथ वार्ता स्थगित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2017

इस्लामाबाद। आतंकियों को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध करवाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्लामाबाद की आलोचना किए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने अमेरिका की आधिकारिक यात्राएं और उसके साथ होने वाली वार्ताओं को स्थगित कर दिया है। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को सीनेट में इस बात की जानकारी दी। सीनेट ने अमेरिका के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों पर चर्चा के लिए एक समिति का रूप ले लिया था।

डॉन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आसिफ ने सीनेटरों से कहा कि पाकिस्तान ने विरोध जताने के लिए वार्ताएं और द्विपक्षीय दौरे स्थगित कर दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) एलिस वेल्स को आज यहां पहुंचना था जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री को पिछले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर जाना था। ट्रंप द्वारा हाल ही में दक्षिण एशिया पर जारी की गई नीति पर आसिफ ने कहा कि इसमें अफगानिस्तान में भारत के लिए किसी सैन्य भूमिका की बात नहीं करती।

 

सूत्रों के अनुसार, मंत्री ने कहा कि यह भूमिका आर्थिक विकास की है। समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान उन्होंने दावा किया कि भारत को पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। सदस्यों ने सरकार से यह भी कहा कि वह 11 सितंबर की आतंकवादी घटना के बाद अमेरिका की ओर से मिली मदद का ब्यौरा पेश करे और यह भी बताए कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में देश को कितना वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।

 

विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने सदन को बताया कि दक्षिण एशिया पर अमेरिका की नयी नीति की घोषणा के बाद रणनीति तय करने के लिए पांच से सात सितंबर तक पाकिस्तान के दूतों की बैठक आयोजित की गई थी। यह तय किया गया कि समिति सामने आते हालात और अमेरिका की भूमिका को ध्यान में रखते हुए नीति संबंधी निर्देशों पर चर्चा के लिए फिर से बैठक करेगी। नीति संबंधी निर्देशों को एक प्रस्ताव की शक्ल दी जएगी, जिसे सीनेट द्वारा बुधवार को पारित किया जा सकता है।

 

विदेश मंत्री द्वारा समिति की बंद कमरे में हुई इस बैठक के निष्कर्ष बताए जाने से पहले सीनेट के अध्यक्ष रजा रब्बानी ने उन्हें यह याद दिलाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की मौजूदगी में संसद के संयुक्त सत्र का प्रस्ताव दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों सदन अलग-अलग किस्म के प्रस्ताव पारित करेंगे तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा। हालांकि विदेश मंत्री ने कहा कि सीनेट द्वारा पारित प्रस्ताव का नेशनल असेंबली समर्थन कर सकती है या उसमें थोड़ा बदलाव कर सकती है।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार