हमारे फैसलों का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है, नये CBDT प्रमुख ने आयकर अधिकारियों से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2024

नयी दिल्ली । नवनियुक्त सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उनके फैसलों का देश की अर्थव्यवस्था, कारोबारी सुगमता और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने साथ ही अधिकारियों से 100 दिन की कार्ययोजना बनाने को कहा है। अग्रवाल (59) ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में प्रत्यक्ष कर विभाग के प्रशासनिक निकाय के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। सरकार ने पिछले सप्ताह उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नये प्रमुख ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दो पन्नों का पत्र लिखा है, जिसे पीटीआई-ने देखा है। 


अग्रवाल ने सोमवार को जारी अपने संदेश में लिखा, ‘‘हमें मिलकर एक ऐसा पेशेवर विभाग बनाना चाहिए, जो जांच की बारीकियों से अच्छी तरह वाकिफ हो, करदाताओं की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हो, प्रौद्योगिकी से सहज हो और करदाताओं के प्रति हमारे नजरिये से अवगत हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बात के लिए सचेत रहना चाहिए कि हमारे फैसलों का देश की अर्थव्यवस्था और कारोबारी सुगमता पर प्रभाव पड़ता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय लेनदेन और व्यवसाय शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक विभाग को 100 दिन की कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया है और इसलिए वह विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठ से अपेक्षा करते हैं कि वे अपनी कार्ययोजनाएं बनाएं और उन्हें समय से पूरा करें।

प्रमुख खबरें

विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े में Team India को किया गया सम्मानित, BCCI ने दी 125 करोड़ रुपये की धनराशि

Yediyurappa ने सिद्धरमैया को कर्नाटक विधानसभा भंग करने और अभी चुनाव कराने की चुनौती दी

राजस्थान को ‘औद्योगिक प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : Rathod

Amarnath Yatra: पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए बालटाल में वेस्ट टू वंडर पहल शुरू की गई