सीतापुर में पुलिस बैरक निर्माण के दौरान एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2024

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मिश्रिख कोतवाली के पास पुलिस बैरक के निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक लकड़ी का ढांचा टूट गया, जिसके कारण कई मजदूर चार मंजिला इमारत से नीचे गिर गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां काशीपुर निवासी सुशील कुमार (30) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सराय बीबी गांव के 35 वर्षीय एक अन्य श्रमिक मनोहर को गंभीर चोटें आईं हैं।

सीतापुर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इमारत निर्माण के दौरान एक व्यक्ति की दुर्घटनावश मौत हो गई है।’’ पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और प्राप्त शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, छाया फॉलोऑन का संकट

कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, क्या राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री होंगे शामिल?

Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान