हर महीने एक भजन, मेरा पूरा जीवन भगवान को समर्पित रहेगा - चेतन मल्होत्रा

By News Helpline | Feb 28, 2023

गायक और संगीतकार चेतन मल्होत्रा जिन पर परम-पिता परमेश्वर की असीम कृपा हैं, अपने भजनो के लिए देश-भर में मशहूर हैं, और जल्द ही अपने फेन्स के लिए दो नए भजन लेकर रहे है।  साथ ही साथ  हर महीने एक नए भजन को रिलीज़ करने की तैयारी में भी लगे हैं। 
 
बता दे, साई तेरा ही नाम, हनुमान चालिसा, हनुमान मिलेंगे, श्याम नज़रो में हैं, साई तेरे दर पे, वृंदावन बिहारी, गणपति बप्पा मोर्या, जय माता दी, जय सिया राम, और बहुत सारे हिट भजन देने के बाद अब चेतन जल्द ही कन्हैया संग होली और मइया टाइम कड, रिलीज़ करने वाले हैं। 

अपने नए भजन के बारे में बात करते हुए, चेतन ने कहा, “मैं राधा कृष्ण पर आधारित कन्हैया संग होली रिलीज़ करूंगा मैं इसे होली पर रिलीज़ करूँगा, अभी मैं इस भजन की शूटिंग कर रहा हूँ, इसकी शूटिंग वृन्दावन में चल रही हैं  फिर उसके बाद, मैं दूसरा भजन 22 मार्च को रिलीज़ करूँगा, यह डेट इसलिए खास हैं क्योंकि इस दिन पहला नवरात्रा होगा, इस भजन का टाइटल मईया टाइम कड हैं, यह मेरा पहला पंजाबी ओरिजिनल भजन होगा, जिसे प्रसिद्ध गीतकार कुवर जुनेजा ने लिखा हैं, और मैंने इसे कंपोज़ किया है।"


चेतन मल्होत्रा हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे, लेकिन अपनी भक्ति और लगन से जल्द ही ठीक हो गए, और अब जीवन के प्रति उन्होंने कुछ नए फैसले भी लिए हैं। 

अपने हाल में लिए फैसलों के बारे में बात करते हुए चेतन ने कहा, “मुझे हाल ही में कुछ कठिनाइयों  का सामना करना पड़ा, और मैंने भगवान से मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना की, और उन्होंने मुझे एक राह दिखाई हैं, अब मैं अपना जीवन ईश्वर की महीमा को पूरी दुनिया में पहुँचाने में व्यतीत करूँगा। यही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य हैं। मैं एक सच्चा विश्वासी हूं और दुनिया भर में प्रभु की महिमा के बारे में जागरूकता फैलाने की इच्छा रखता हूं।

मैं हाल ही में माता चिंतपूर्णी, माँ ज्वाला जी, माता चामुंडा देवी, माता बंगाला मुखी, और बहुत सारी जगहों पर गया, और जहाँ भी मैं गया, वहाँ यही विचार आया की मुझे अब केवल अपने भजन गाने चाहिए, नए लोगों तक पहुँचना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके, और मैं हर महीने कम से कम एक भजन रिलीज़ करूँगा" चेतन ने बताया।

रंगो का त्योहार, होली आने वाली हैं, और उसके बाद जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं, और चेतन अपने फेन्स के लिए दो नए भजन लेकर रहे हैं, ताकि हमारे फेस्टिवल्स में खूब रंग जम सके!

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...