रामपुर से भाजपा विधायक Akash Saxena को नोटिस जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने असीम रजा नामक एक व्यक्ति की चुनाव याचिका पर रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया। असीम रजा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। नफरत भरे भाषण के एक मामले में आजम खान को दोषी करार दिए जाने पर विधानसभा सदस्य के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रामपुर की विधानसभा सीट खाली हुई थी। असीम रजा ने अपनी चुनाव याचिका में आकाश सक्सेना के रामपुर सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है। रजा का आरोप है कि आकाश सक्सेना ने चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाए। इस आधार पर असीम रजा ने अदालत से आकाश सक्सेना का विधायक के तौर पर निर्वाचन अवैध घोषित करने का अनुरोध किया है।

याचिकाकर्ता का आरोप है कि आकाश सक्सेना और पुलिस ने मतदान के लिए मतदाताओं को अपने घर से निकलने नहीं दिया। रजा का दावा है कि ये मतदाता उसके समर्थक थे और वे उसके पक्ष में मतदान जरूर करते। इसके बाद रजा ने इस संबंध में चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। असीम रजा द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया और इस मामले की सुनवाई अगस्त, 2023 के प्रथम सप्ताह में करने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...