उत्तर कोरिया ने तनाव के बीच अग्रिम मोर्चे के सैनिकों के लिए नयी कार्ययोजना को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2022

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने ‘‘विरोधी ताकतों’’ से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे के सैनिकों के कामों में एक ‘‘अहम सैन्य कार्य योजना’’ शामिल करने और देश की परमाणु क्षमता को मजबूत करने का फैसला किया है। सरकारी मीडिया की शुक्रवार को जारी खबर के अनुसार, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण बैठक में अग्रिम मोर्चे के सैनिकों के कामों में एक ‘‘अहम सैन्य कार्य योजना’’ शामिल करने और परमाणु क्षमता को मजबूत करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: 42 चले गए लेकिन 13 अभी बाकी हैं, क्या एकनाथ शिंदे छीन लेंगे उद्धव से तीर-धनुष? जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर कोरिया ने हालांकि अग्रिम मोर्चे की सेना इकाइयों के लिए नए अभियानगत कामों को ब्योरा नहीं दिया, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि हो सकता है कि देश प्रतिद्वंद्वी देश दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा पर परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा हो। उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, सैन्य आयोग की तीन दिवसीय बैठक के दौरान किम ने देश की सैन्य ताकत को मजबूत करने और विरोधी ताकतों से निपटने के लिए ‘‘ आत्मरक्षा संबंधी क्षमताओं को मजबूत करने’’ की योजना पर काम करने आह्वान किया। यह बैठक बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...