जिन्ना को PM बना दिया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता: ओमप्रकाश राजभर

By आरती पांडेय | Nov 10, 2021

वाराणसी। जिन्ना के सवाल पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भड़कते हुए बोला कि अगर देश के प्रधानमंत्री जिन्ना को बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा आज तक नहीं होता। वही ओमप्रकाश राजभर ने ये भी कहा कि आप लोग देश के महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों नहीं बात करते हैं और पत्रकारों के लिए आयोग पर क्यों नहीं बात करते हैं। उन्होंने आगे बोला कि भारतीय जनता पार्टी में हिंदू, मुसलमान हटा दीजिए, मंदिर, मस्जिद हटा दीजिए तो भारतीय जनता पार्टी की जुबान बंद हो जाती है। वही भाषा बोलने का काम आप लोगों ने किया है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव को चाहिए छोटे दलों का साथ, पर चाचा शिवपाल पर नहीं है विश्वास 

पेट्रोल और डीजल के दामों के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने जवाब दिया है। वहीं इस बात पर आगे बात करते हुए उन्होंने बोला कि अगर 50 रुपये लीटर पेट्रोल 40 रुपए डीजल बेचना है तो विधानसभा चुनाव में इस सरकार को विदा कर दीजिए। चुनाव जीतते ही पेट्रोल और डीजल का दाम आधा हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी

Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल