Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

By मिताली जैन | Nov 24, 2024

ठंड का मौसम आ चुका है और हम सभी ने बेड व अलमारी में स्टोर करके रखे हुए गर्म कपड़ों को दोबारा निकालना शुरू कर दिया है। इस मौसम में कंबल से लेकर स्वेटर तक कई तरह के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होती है। लेकिन जब आपने पिछले साल के गर्म कपड़ों को निकाला होगा तो देखा होगा कि बहुत सारे कपड़े या तो छोटे हो चुके होते हैं या फिर आपका उन्हें इस साल पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में समझ नहीं आता कि उन पुराने स्वेटर का क्या किया जाए। अगर आप चाहें तो इन पुराने स्वेटर की मदद से भी काफी कुछ बना सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-


बनाएं तकिए का कवर

अगर आप चाहें तो अपने पुराने स्वेटर को बतौर तकिए के कवर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको बिस्तर पर लेटते समय भी गरमाहट का अहसास होगा। इसके लिए आप स्वेटर के मुख्य भाग को काट लें, इसे सिल लें और अंदर एक तकिया रख दें। अब आप इस तकिए को अपने बेडरूम में इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bread Rasmalai Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाएं होटल जैसा स्वादिष्ट ब्रेड रसमलाई, मेहमान भी करेंगे आपकी तारीफ

तैयार करें स्वेटर कंबल 

आपको शायद पता ना हो, लेकिन पुराने स्वेटर की मदद से स्वेटर कंबल भी तैयार किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको कई सारे स्वेटर की जरूरत होगी। बस आप इन्हें एक साथ सिल लें और फिर पैचवर्क रजाई की तरह तैयार करें। यह स्वेटर कंबल देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है। 


घर पर ही बनाएं दस्ताने 

पुराने स्वेटर की मदद से दस्ताने बनाना भी एक अच्छा आइडिया है। इसके लिए आप स्वेटर की आस्तीन आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप इसे दस्ताने के आकार में काट लें और फिर उन्हें एक साथ सिल लें। बस इस तरह घर पर बना हैंड वार्मर पहनने के लिए तैयार है।  


बनाएं वास कवर

अगर आप अपने घर को डेकोरेट करने के लिए वास का इस्तेमाल करती हैं तो अब इसके लिए वास कवर बनाकर तैयार करें। इसके लिए आप स्वेटर के छोटे टुकड़े काटें और उन्हें जार या फूलदान के चारों ओर लपेटने के लिए उपयोग करें। विंटर के अनुसार यह घर को एक न्यू लुक देने का बेहतरीन तरीका है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी