नोटबंदी के बाद खाद्यान्न कीमतों पर कोई असर नहीं: पासवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश में दालों समेत खाद्यान्न की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज लोकसभा में सत्यपाल सिंह के प्रश्न के उत्तर में कहा कि आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले की घोषणा के बाद देश में आलू, प्याज, टमाटर और दालों समेत 22 आवश्यक वस्तुओं के दामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

 

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न समेत इन 22 आवश्यक पदार्थों के मूल्यों पर नोटबंदी के दिन के दामों की तुलना में नियमित निगरानी रखी जा रही है। पासवान ने बताया कि नोटबंदी के बाद सरकार ने किसानों से करीब 3.89 लाख टन गेहूं, 184.45 लाख टन धान तथा 10.50 लाख टन दालें खरीदीं। देश में इस साल अधिक मानसून के कारण रिकार्ड फसल उत्पादन के कारण किसानों को कम मूल्य मिलने की सदस्यों की चिंताओं के संबंध में मंत्री ने कहा कि विडंबना है कि खाद्यान्न के दाम बढ़ने पर इस तरह का माहौल बनता है कि थाली से दाल गायब हो गयी है वहीं दाम कम होने पर किसानों को सही मूल्य नहीं मिलता।

 

उन्होंने कहा कि उत्पादन अधिक होने की स्थिति में स्वाभाविक है कि बुनियादी ढांचा कम पड़ेगा लेकिन सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और वह दालों की अधिक से अधिक खरीद का प्रयास कर रही है। नोटबंदी के बाद देश में कालाबाजारी पर कार्रवाई के संबंध में पासवान ने कहा कि नवंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच राज्यों में अधिकारियों ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 17506 छापे मारे। इनमें 1924 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 837 लोगों पर मुकदमा चलाया गया और 163 लोगों को दोषी ठहराया गया। इस अवधि में कालाबाजारी करने वाले 46 लोगों को हिरासत में लिया गया और 433.47 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...