नीतेश तिवारी, आमिर खान बहुत ही ईमानदार व्यक्ति हैं: अपारशक्ति खुराना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2017

मुंबई। अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि उन्होंने ‘दंगल’ के अपने वरिष्ठ अभिनेता आमिर खान से एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में ईमानदार होना सीखा है। अभिनेता ने नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म में गीता फोगाट और बबीता फोगाट के चचेरे भाई ओंकार का किरदार निभाया है। अपारशक्ति ने बताया कि 2016 की हिट फिल्म ‘दंगल’ में काम करने के दौरान उन्होंने सीखा कि दूसरों से ईर्ष्या की भावना रखने वाले कलाकार की प्रगति समय के साथ रूक जाती है। 

उन्होंने बताया, ‘‘नीतेश तिवारी और आमिर खान बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। मैंने उनसे सीखा कि एक महान कलाकार होना ही काफी नहीं है बल्कि आपको अपनी कला को बेहतर बनाने के लिए अच्छा इंसान होना चाहिए। अगर आप ईर्ष्यालु और नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं तो आप प्रगति नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से बहुत सकारात्मक चीजें आती हैं। इससे आपको अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलती है। ‘दंगल’ से मैंने ईमानदारी सीखी।’’ अपारशक्ति ने बताया ‘‘ फिल्म में ओंकार की भूमिका निभाने के बाद मेरी जिंदगी बदल गयी लेकिन अभी लंबी दूरी तय करना है।’’ अपारशक्ति ने एक आरजे के रूप में अपने कॅरियर की शुरूआत की थी और इसके बाद वह टीवी पर एंकर बन गये और फिर ‘दंगल’ से फिल्मों की दुनिया में आ गए।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...