भीड़ के घेराव के कारण NHPC ने बंद किया पनबिजली ऊर्जा संयंत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

कोलकाता। दार्जिलिंग के रामदी में राष्ट्रीय पनबिजली विद्युत निगम (एनएचपीसी) के ऊर्जा संयंत्र स्थल के बाहर 600 से अधिक लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के बाद एनएचपीसी ने संयंत्र में काम बंद कर दिया है। एनएचपीसी के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘‘600 से अधिक लोगों की भीड़ के घेराव करने और विरोध प्रदर्शन करने के बाद हमने एहतियात के तौर पर 132 मेगावाट की तीस्ता लो डैम 3 योजना का परिचालन बंद कर दिया है।’‘

 

अधिकारी ने बताया कि एनएचपीसी के क्षेत्रीय प्रमुख इस मामले पर चर्चा के लिए आज यहां पश्चिम बंगाल ऊर्जा सचिव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दार्जिलिंग जिले में एनएचपीसी प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य ऊर्जा सचिव, मुख्य सचिव और जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है।’’ अधिकारियों ने बताया कि एनएचपीसी इकाई की सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद रामदी संयंत्र में ऊर्जा निर्माण फिर से आरंभ करेगा। दार्जिलिंग पहाड़ियों में एनएचपीसी की एक और 160 मेगावाट की तीस्ता लो डैम 4 इकाई है। पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बेमियादी दार्जिलिंग बंद के 28वें दिन कल गोरखालैंड समर्थकों ने एक पंचायत दफ्तर में आग लगा दी थी और कुछ सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया था। गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने यहां अशोक तमांग के शव के साथ चौकबाजार में रैली निकाली जिसकी बुधवार रात एक अस्पताल में मौत हो गयी। उसे शनिवार को कथित रूप से पुलिस और जीजेएम समर्थकों के बीच झड़प में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...